1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. शशि थरूर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो जरूर लड़ें, सोनिया गांधी ने कहा

शशि थरूर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो जरूर लड़ें, सोनिया गांधी ने कहा

सोनिया गांधी ने यह बात तब कही है जब कि कई राज्यों की पार्टी यूनिट राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पारित कर चुकी हैं. इसमें राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस इकाई भी शामिल हैं. वहीं, अब शशि थरूर को अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने को लेकर हरी झंडी मिल गई है.

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई दिल्ली. कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कई दावेदार सामने आ रहे हैं. अशोक गहलोत के साथ शशि थरूर का भी नाम सामने आ रहा है. सोमवार को सोनिया गांधी ने कहा कि, अगर शशि थरूर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वो जरूर लड़ें. उन्होंने कहा कि, पार्टी कोई भी आधिकारिक उम्मीदवार नहीं देगी यानी किसी को भी कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार नहीं बताया जाएगा.
सोनिया गांधी ने यह बात तब कही है जब कि कई राज्यों की पार्टी यूनिट राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पारित कर चुकी हैं. इसमें राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस इकाई भी शामिल हैं. वहीं, अब शशि थरूर को अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने को लेकर हरी झंडी मिल गई है.
अब देखना होगा कि, क्या थरूर चुनाव लड़ते हैं या नहीं?  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो चाहे, अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकता है. यहीं सोनिया और राहुल गांधी का स्टैंड है. यह एक खुली हुई लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया है. किसी को भी चुनाव लड़ने के लिए किसी से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है. पहले से ही इस बात की चर्चा थी कि शशि थरूर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते थे. इसी मामले में वह सोमवार को सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे.

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...