
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने कारोबारी पति राज कुंद्रा का 42वां जन्मदिन मनाया है। इस खूबसूरत पल को उन्होनें अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जहां उन्होने अपने पति के लिए दिल को छू जाने वाला संदेश डाला है। अब इस संदेश को देखकर एक बात तो तय हो गयी है कि शिल्पा अपनी निजी जिंदगी में अपने पति के साथ बहुत खुश है।
Shilpa Shetthi Celebrates Husband Raj Kundra 42nd Birthday :
शिल्पा ने अपने पति राज का जन्मदिन सेलीब्रेशन की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमे उन्होने अपने पति के लिए लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे मुछ्छड़ कुकी!’ राज कुंद्रा मैने अपनी जिंदगी में तुम्हें जीवनसाथी के रूप में पाया है। 100 जन्मों में, 100 दुनियाओं में और 100 रूपों में मैं तुम्हें ढूंढ़ निकालूंगी। ढूंढूंगी और फिर से तुम्हें ही चुनूंगी..बार-बार। खुश रहो।”
शिल्पा ने अपने इंस्टा पर एक और तस्वीर शेयर की जिसमे उन्होने गुलाब की पंखुड़ियों से अपने पति को जन्मदिन विश किया।