नई दिल्ली। कर्नाटक में चल रही राजनीतिक उठा पटक के बीच बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, खुद उनके ही लोग उन्हें छोड़कर भाग रहे हैं। अपने बोझ से खुद गिर जाए सरकार तो हम क्या कर सकते हैं? राहुल गांधी के बारे में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘राहुल गांधी रण छोड़ गांधी बन गए हैं। अब वो रण छोड़कर भाग रहे हैं तो विधायक भाग रहे हैं।’
गौरतलब है कि, कर्नाटक में सतारूढ़ 13 महीने पुरानी कांग्रेस—जेडीएस गठबंधन की सरकार झटका देते हुए कांग्रेस के 8 और जेडीएस के 3 विधायकों ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में अपने इस्तीफे सौंप दिए। विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने कहा, ‘मुझे मेरे निजी सचिव से पता चला है कि 11 विधायकों ने मेरे कार्यालय में त्याग-पत्र दे दिए हैं। उन्हें उसकी पावती दे दी गई। मैं उन्हें मंगलवार को देखूंगा क्योंकि सोमवार को मैं छुट्टी पर हूं।’
कर्नाटक में विधायकों के इस्तीफे के बाद वहां के सरकार पर संकट गहरा गया है। कर्नाटक की 225 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन सरकार के पक्ष में 118 विधायक थे। कांग्रेस के पास 79, जेडीएस के पास 37 और तीन अन्य दल के विधायक गठबंधन में शामिल थे। वहीं बीजेपी के पास 105 विधायक हैं। वहीं, कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के इस्तीफे के बाद वहां की गठबंधन सरकार पर संकट मंडराने लगा है।