
नई दिल्ली। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान इमरान खान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बाद अब शोएब अख्तर ने भी ट्वीट करके जम्मू-कश्मीर मुद्दे को हवा देने की कोशिश की है। रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर इस पूर्व तेज गेंदबाज ने सलमान खान को मिली जमानत को जम्मू-कश्मीर से जोड़ते हुए ट्वीट किया है। शोएब ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मेरी इच्छा है कि मेरी इच्छा है कि 1 दिन मुझे खबर मिले की कश्मीर आजाद हो गया है। शोएब अख्तर ने ये ट्वीट अभिनेता सलमान खान को जमानत मिलने के बाद किया। शोएब ने सलमान को जमानत मिलने पर खुशी जताई।
Both side of youth need to stand up for India & Pak relationship & ask authorities a right & difficult questions that why we haven’t even able to sort out our pending issues for last 70 years I ask you are you ready to live another 70 year of your lives with this hatred
{ यह भी पढ़ें:- पूर्व मिस इंडिया को डेट कर रहे हैं ड्वेन ब्रावो, देखें हॉट तस्वीरें }
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 7, 2018
{ यह भी पढ़ें:- IPL2018 : KKR वापसी को बेताब, दिल्ली डेयर डेविल्स जीत के क्रम को रखना चाहेंगे बरकरार }
अफरीदी ने की थी यूएन से हस्तक्षेप की मांग
अफरीदी ने 3 अप्रैल को किए ट्वीट किया था, “भारत के कब्जे वाले कश्मीर में हालत खराब और चिंताजनक हैं, वहां की सरकार बेगुनाहों को गोली मार रही है। वहां आजादी की आवाज को दबाया जा रहा है। लेकिन हैरानी है कि यूएन और दूसरी इंटरनेशनल संस्थाएं कहां हैं, वे खून-खराबा रोकने के लिए कोई कोशिश क्यों नहीं कर रहीं?
Appalling and worrisome situation ongoing in the Indian Occupied Kashmir.Innocents being shot down by oppressive regime to clamp voice of self determination & independence. Wonder where is the @UN & other int bodies & why aren’t they making efforts to stop this bloodshed?
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) April 3, 2018
{ यह भी पढ़ें:- RR vs DD : दिल्ली ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला }
सबसे पहले गंभीर ने दिया था अफरीदी को जवाब
अफरीदी के ट्वीट के बाद गंभीर ने ट्वीट कर जवाब दिया था,” मीडिया ने मुझसे शाहिद अफरीदी के हमारे कश्मीर और संयुक्त राष्ट्र(यूएन) वाले पर ट्वीट रिएक्शन मांगा, अब मैं इस पर क्या कहूं। अफरीदी उस यूएन की ओर देख रहे हैं, जिसका मतलब उनकी मंदबुद्धि डिक्शनरी के मुताबिक ‘अंडर नाइन्टीन’ होता है और जो कि उनकी एज ग्रुप है। इस मामले में मीडिया आराम कर सकता है, क्योंकि अफरीदी नो बॉल पर मिले विकेट को सेलिब्रेट कर रहे हैं।’
Media called me for reaction on @SAfridiOfficial tweet on OUR Kashmir & @UN. What’s there to say? Afridi is only looking for @UN which in his retarded dictionary means “UNDER NINTEEN” his age bracket. Media can relax, @SAfridiOfficial is celebrating a dismissal off a no- ball!!!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 3, 2018
{ यह भी पढ़ें:- RR vs DD : राजस्थान रॉयल्स के सामने आज होंगी 'गंभीर' चुनौती }