नई दिल्ली। अमेरिका के न्यू जर्सी में बुधवार को हुए एक शूटआउट में एक पुलिस अधिकारी समेत 6 लोग मारे गए। हालांकि गोलीबारी किसने शुरू की और क्यों की इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। खबरों के मुताबिक एक सुपरमार्केट के पास पांच लोगों की मौत हुई जबकि पुलिस वाले का शव एक कब्रिस्तान के पास बरामद हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेव्यू और मार्टिन लूथर किंग रोड के पास दोपहर के वक्त हुए इस शूटआउट के बाद इलाके में अलर्ट जारी किया गया था। इस दौरान तत्काल इस क्षेत्र में बने स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई।
इसके बाद स्वॉट समेत पुलिस की इमर्जेंसी सर्विस यूनिट्स को इलाके में भेजा गया। शूटआउट की घटना में एक पुलिसकर्मी और तीन राहगीरों की जान गई। वहीं यहां दो संदिग्ध हमलावर भी मारे गए। हालांकि पुलिस ने हमलावरों की पहचान को लेकर अब तक कोई बयान नहीं दिया है।