मुंबई। इस बार करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में अभिषेक बच्चन अपनी बहन श्वेता नंदा के साथ आए जहां दोनों ने काफी मस्ती की और कई खुलासे भी किए। चैट शो में रैपिड फायर राउंड के दौरान करण ने दोनों भाई-बहन से कई दिलचस्प सवाल भी किए। श्वेता ने भाभी ऐश्वर्या राय की एक आदत बताई जिसे वो बिलकुल पसंद नहीं करती हैं। जानिए ‘कॉफी विद करण’ में हुए अभिषेक-ऐश्वर्या के कई खुलासों के बारे में।
भाभी ऐश्वर्या की इस आदत को पसंद नहीं करती श्वेता नंदा
श्वेता से पूछा गया कि वो ऐश्वर्या की किस आदत से नफरत करती हैं और किसे टॉलरेट करती हैं। श्वेता ने कहा- ऐश्वर्या एक सेल्फ मेड स्ट्रॉन्ग औरत और एक बेहतरीन मां हैं। ऐश की ये बात मुझे ज्यादा पसंद हैं। ऐश्वर्या की जो आदत मुझे पसंद नहीं है कि वह मैसेज या फोन का जवाब नहीं देती। इसके अलावा करण जौहर ने पूछा- ऐश्वर्या की जो आदत वह झेल सकती हैं। श्वेता ने इस पर कहा- टाइम मैनेजमेंट।
मां से ज्यादा बीवी से डरते हैं अभिषेक बच्चन
रैपिड फायर के दौरान करण अभिषेक से पूछते हैं कि वो अपनी मां से ज्यादा डरते हैं कि अपनी पत्नी से तो अभिषेक कहते हैं अपनी मां से, लेकिन तभी बीच में श्वेता कहती हैं कि नहीं ये अपनी पत्नी से ज्यादा डरते हैं।