मुंबई। टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) और फिल्म निर्माता रोहित मित्तल (Rohit Mittal) ने बीते साल दिसंबर में शादी की थी, लेकिन हाल ही में दोनों कलाकारों ने शादी को खत्म कर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है।
श्वेता ने नोट में लिखा- हेलो सब लोग, रोहित मित्तल और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। कई महीनों तक सोचने और विचार करने के बाद हम इस फैसले पर पहुंचे हैं। हर किताब कवर टू कवर पढ़ने की जरूरत नहीं होती है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि किताब खराब है या कोई भी नहीं पढ़ सकता है। कुछ चीजें अधूरी छोड़नी ही ठीक है।
शुक्रिया रोहित कभी ना खत्म होने वाली यादें देने के लिए और मुझे हमेशा प्रेरणा देने के लिए। आगे की जिंदगी खुशहाल हो।
https://www.instagram.com/p/B52tJl_hRHb/?utm_source=ig_embed
पिछले साल दिसंबर में शादी करने से पहले रोहित और श्वेता ने 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया। रोहित और श्वेता पहली बार काम के दौरान मिले थे, और रिपोर्ट्स की मानें तो अनुराग कश्यप ने इस रिश्ते के क्यूपिड बने थे।। श्वेता ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया, मकड़ी जैसी फिल्मों में भी काम किया है।