1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Siddh Totke : प्रतिदिन कुत्ते को रोटी खिलाने से मिलता है ये फल , इसके अचूक टोटके के बारे में जानें

Siddh Totke : प्रतिदिन कुत्ते को रोटी खिलाने से मिलता है ये फल , इसके अचूक टोटके के बारे में जानें

मानव जीवन शैली में पशु पक्षी का अहम रोल है। मानव सभ्यता के विकास के साथ ही पशु- पक्षियों को पालता आ रहा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Siddh Totke : मानव जीवन शैली में पशु पक्षी का अहम रोल है। मानव सभ्यता के विकास के साथ ही पशु -पक्षियों को पालता आ रहा है। ज्योतिष शास्त्र में जीवन की बाधाओं को पार करने के लिए पशु -पक्षियों से जुड़े उपायों के बारे में बताया गया है।   लाल किताब के कुछ सरल उपाय करने से जीवन में बाधाओं और परेशानियों से मुक्ति मिलती है। इान उपायों के करने जीवन की गाड़ी सरपट आगे बढ़ने लगती है। धन-धान्य,सुख.समृद्धि की कमी नहीं रहती। जानें इन उपायों के बारे में।

पढ़ें :- Nautapa 2024: नौतपा की भीषण गर्मी में खुद को रखें हाइड्रेटेड, इन बातों का रखें ध्यान

1.हमेशा चांदी का छोटा सा चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें। इसे घर की तिजोरी में भी रख सकते हैं।
2.प्रतिदिन खाना बनाते समय सबसे पहली रोटी गाय के लिए बनानी चाहिए।
3.हमेशा चांदी का छोटा सा चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें। आप चाहें तो इसे अपनी तिजोरी में भी रख सकते हैं।
4.रोजाना कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए। यदि काले कुत्ते को रोटी खिलाएंगे तो अधिक लाभकारी होगा।
5.अपने घर में हमेशा देसी गुड़ रखें। साथ ही समय.समय पर उसे खाएं और परिवारजनों को भी खाने के लिए दें।
6.पीपल, बरगद, नीम और केले की जड़ में नित्य जल चढ़ाना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...