बॉलीवुड के मशहूर स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Siddharth Malhotra and Kiara Advani) 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace) में एक ट्रेडिशनल वेडिंग फंक्शन (traditional wedding function) में शादी के बंधन में बंधे थे।
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Siddharth Malhotra and Kiara Advani) 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace) में एक ट्रेडिशनल वेडिंग फंक्शन (traditional wedding function) में शादी के बंधन में बंधे थे।
ग्रैंड वेडिंग के बाद न्यूली वेड कपल 8 फरवरी को जैसलमेर से दिल्ली पहुंचा। वही दूल्हा-दुल्हन कियारा एवं सिद्धार्थ का फैमिली ने दिल्ली में ग्रैंड वेलकम किया। दिल्ली पहुंचने के पश्चात् न्यूली वेड सिद्धार्थ और कियारा ने मीडिया से भी मुलाकात की।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Alana Pandey Wedding: बहन अलाना पांडे की शादी में ब्राइड्समेड लुक में जमकर नाची अनन्या, देखें video
इस के चलते कपल रेड कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करता दिखाई दिया। वहीं इस के चलते सिद्धार्थ के दिल्ली वाले घर के बाहर जमकर ढोल के साथ नई बहू का स्वागत हुआ।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Honey Singh Documentary: हनी सिंह पर जल्द बनेगी डॉक्यूमेंट्री, प्रोड्यूसर Guneet Monga ने किया खुलासा
वहीं ढोल की थाप पर कियारा एवं सिड ने भी दिल खोलकर डांस किया। शादी के बाद दिल्ली में कियारा आडवाणी एवं सिद्धार्थ मल्होत्रा ट्विनिंग करते हुए रेड ट्रेडिशनल आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रहे थे। जैसलमेर से वेस्टर्न ड्रेस में निकला ये जोड़ा रेड कलर के एथनिक आउटफिट्स में दिल्ली पहुंचा।