HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Siddhivinayak Temple Income :  सिद्धिविनायक मंदिर की सालाना आय पहुंची ₹133 करोड़, खजाना हुआ गोल्डन

Siddhivinayak Temple Income :  सिद्धिविनायक मंदिर की सालाना आय पहुंची ₹133 करोड़, खजाना हुआ गोल्डन

आस्था और श्रद्धा का बड़ा केंद्र प्रमुख धार्मिक स्थल सिद्धिविनायक मंदिर कमाई भी एक रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुकी है। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Siddhivinayak Temple Income : आस्था और श्रद्धा का बड़ा केंद्र प्रमुख धार्मिक स्थल सिद्धिविनायक मंदिर कमाई भी एक रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुकी है। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं। 2023-24 के वित्तीय वर्ष में सिद्धिविनायक मंदिर की कमाई 133 करोड़ रुपये रही, जो अब तक की सबसे बड़ी वार्षिक कमाई है। ये कमाई पिछले साल के मुकाबले लगभग 15% बढ़ी है, जिसमें मंदिर के विभिन्न आय स्रोतों से योगदान हुआ है।

पढ़ें :- ऐसा लगता है कि जनविरोधी मोदी सरकार ने MGNREGA की मजदूरी बढ़ाने से कर दिया है इंकार : खरगे

दान पेटी से प्राप्त नकदी और अन्य स्रोतों से कमाई
मंदिर में लगने वाली भक्तों की लंबी लाइन से 2024-25 में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है और अनुमानित है कि 2025-26 तक इसकी सालाना आय 154 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। मंदिर प्रशासन के अनुसार, यह वृद्धि नकदी, ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस, और सोने-चांदी के दान से हुई है। इस साल मंदिर को सोने-चांदी के रूप में 7 करोड़ रुपये का दान मिला। वहीं दान पेटी से प्राप्त नकदी से 98 करोड़ रुपये की आय हुई। इसके अलावा पूजा बुकिंग, प्रसाद बिक्री और अन्य स्रोतों से 10 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

गणेश चतुर्थी पर बिजनेसमैन और बॉलीवुड सितारे करते हैं दर्शन
सिद्धिविनायक मंदिर में गणेश चतुर्थी जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान बॉलीवुड सितारे और बिजनेसमैन समेत लाखों श्रद्धालु आते हैं। इन अवसरों पर दान की राशि में भी वृद्धि होती है। हालांकि, यह अकेला मंदिर नहीं है जो दान में करोड़ों रुपये प्राप्त करता है। उदाहरण के तौर पर आंध्र प्रदेश का वेंकटेश्वर मंदिर हर साल लगभग 1500 से 1650 करोड़ रुपये की कमाई करता है, जबकि केरल का पद्मनाभस्वामी मंदिर 750 से 800 करोड़ रुपये की कमाई करता है।

 

पढ़ें :- TIME 100 Most Influential People 2025 : प्रभावशाली नेताओं की सूची में ट्रंप और यूनुस शामिल, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...