लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अवैध खनन को लेकर सीबीआई द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सपा मुखिया से छह अहम सवाल पूछे हैं। अवैध खनन मामले में सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से कहा कि 2012 से 2017 के दौरान हुए मामलों को हम लोग देख रहे हैं। शनिवार को सीबीआई ने 12 जगह पर रेड की। इनमें कुछ अधिकारी और सपा के नेता भी शामिल हैं। खास तौर पर हमीरपुर में रेड हुई हैं।
सिंह ने कहा कि 2016 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने खनन घोटाले का संज्ञान लिया था। इसके बाद सीबीआई ने 2012-17 के बीच हुई खनन की लूट की जांच की। इसके बाद सीबीआई ने दो चरण में एफआईआर दर्ज की। तीसरे चरण में अब एफआईआर दर्ज की जा रही है। सीबीआई हाई कोर्ट के अधीन काम कर रही है। वह किसी के गठबंधन के समय या फिर चुनाव को देखते हुए ऐक्शन नहीं ले रही है। ऐसे राजनीतिक दल जिनके नेता आरोपी हैं, उनको मामले से ध्यान नहीं भटकाकर जवाब देना चाहिए।