दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) का गाया एक और गाना मार्केट में जल्द ही रिलीज़ होने जा रहा है। उनके द्वारा गाया गया गीत 'वार' (Vaar) 8 नवंबर को यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाने वाला है।
Sidhu Moose Wala New Song Released: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) का गाया एक और गाना मार्केट में जल्द ही रिलीज़ होने जा रहा है। उनके द्वारा गाया गया गीत ‘वार’ (Vaar) 8 नवंबर को यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाने वाला है।
गौरतलब है कि इससे पहले उनकी मौत के उपरांत उनका गाना ‘एसवाईएल’ रिलीज कर दिया गया था। इसे करोड़ों लोगों ने देखा था। हालांकि बाद में कानूनी शिकायत के बाद इसे यूट्यूब से हटाया जा चुका है।
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मां चरण कौर ने कहा है कि 8 नवंबर को एक नया धार्मिक गीत ‘वार’ रिलीज (Religious song ‘Var’ released) किया जाने वाला है।
GOOSEBUMPSSS ,GOOSEBUMPS ALREADY HALF A MILLION VIEWS IN 10 MINIUTES 👑#SidhuMoosewala#JusticeForSidhuMooseWala pic.twitter.com/WskkJR5eTz
— Reppin_Moosewala (@Punjabihitzz) November 8, 2022
पढ़ें :- Sapna Chaudhary पर टूटी गाज, पलवल महिला थाने में मुकदमा दर्ज
उन्होंने बेटे के लिए न्याय और समर्थन की अपील भी की है। मूसा गांव में बीते दिन बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने उनके माता-पिता के साथ दुख भी शेयर किया है। सिद्धू मूसेवाला की मां और उनके प्रशंसक इस अवसर पर भावुक हो गए। सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए सिद्धू की मां चरण कौर ने बोला है कि सिद्धू को प्यार करने वालों में बच्चों से बुजुर्ग तक थे। हर कोई उन्हें दिल से चाह रहे है।