: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का का कनेक्शन सामने आया है। वारदात के समय लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद था। वहीं, अब उस पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है।
Sidhu Musewala: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का का कनेक्शन सामने आया है। वारदात के समय लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद था। वहीं, अब उस पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 5 दिन की रिमांड पर उसे लिया है। स्पेशल सेल ने बिश्नोई को तिहाड़ जेल से पूछताछ के लिए ले गई है। अब बिश्नोई से सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर पुलिस पूछताछ करेगी। बता दें कि, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद था।
इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी सुरक्षा पुख्ता करने और उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर नहीं भेजने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो आज दोहपर स्पेशल सेल की टीम गैंगस्टर से पूछताछ की और एक पुराने मामले में उसे जेल से लेकर गए और कोर्ट के जरिए कस्टडी रिमांड मांगी।
अब लॉरेंस बिश्नोई स्पेशल सेल की कस्टडी में है, लॉरेंस का नाम पंजाबी सिंगर की हत्या से जुड़ा है। इस केस में अब लॉरेंस से स्पेशल सेल कस्टडी में पूछताछ करेगी। इसके अलावा काला जठेड़ी और काला राणा पहले से स्पेशल सेल की कस्टडी में किसी और केस में है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब तीनों से पूछताछ करेगी।