मुंबई। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिम्बा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा कर नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। दरअसल सारा की इस फिल्म ने 10 दिन में 190 करोड़ की कमाई पार कर दी है। वहीं फिल्म की शानदार सक्सेस पार्टी में टीम सिम्बा करण जौहर के घर पहुंचीं। सिम्बा की सक्सेस पार्टी में पहली बार रोहित शेट्टी के साथ रणवीर सिंह, अजय देवगन और अक्षय कुमार एक फ्रेम में नजर आए।
रोहित शेट्टी के लिए फिल्म ‘सिम्बा’ बेहद खास है, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी लाइफ में अजय देवगन की जगह कोई नहीं ले सकता है। मैं आज जो भी हूं उनकी वजह से हूं।
सिम्बा के बाद रोहित शेट्टी का अगला प्रोजेक्ट सूर्यवंशी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नज़र आएंगे।
सारा अली खान बॉलीवुड में अपनी दूसरी फिल्म की सफलता को लेकर बेहद खुश नजर आईं।
इस पार्टी में दीपिका पादुकोण स्पेशल गेस्ट बनकर आईं