1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Singer Sarita Chaudhary death: हरियाणा की मशहूर लोक गायिका की संदिग्ध हालात में मौत

Singer Sarita Chaudhary death: हरियाणा की मशहूर लोक गायिका की संदिग्ध हालात में मौत

Singer Sarita Chaudhary death: मशहूर ​रागनी सिंगर सरिता चौधरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सोमवार को उनका शव उनके घर के अंदर पड़ा मिला और उनके मुंह के अंदर से खून आ रहा था। सरिता चौधरी सोनीपत की रहने वाली थीं। उधर, इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है या आत्महत्या।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Singer Sarita Chaudhary death: मशहूर ​रागनी सिंगर सरिता चौधरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सोमवार को उनका शव उनके घर के अंदर पड़ा मिला और उनके मुंह के अंदर से खून आ रहा था। सरिता चौधरी सोनीपत की रहने वाली थीं। उधर, इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है या आत्महत्या।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। सरिता चौधरी प्राइमरी स्कूल में हेड टीचर के पद पर तैनात थीं। अपने परिवार के साथ सोनीपत के सेक्टर-15 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के अपने घर में रहती थीं।

सरिता के दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा। बेटी यूपीएससी की तैयारी कर रही है, जबकि बेटा भी पढ़ाई कर रहा है। वहीं, सरिता की मौत की खबर से उनके प्रशांसकों के होश उड़ गए। पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रसिद्ध लोक गायिकाओं में होती थी गिनती
बता दें कि, मृत सरिता चौधरी हरियाणा की प्रसिद्ध लोक गायिका थीं। हरियाणा में रागनी और स्टेज शो में उन्होंने खूब नाम कमाया था। उनकी मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...