बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन (Ajay Devgn) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) की पॉपुलैरिटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं।
Bollywood news: बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन (Ajay Devgn) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) की पॉपुलैरिटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं।
पिछले काफी समय से न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चाएं हो रही हैं, अब इस पर उनके पिता अजय देवगन ने अपना रिएक्शन दिया है। अजय देवगन (Ajay Devgn) ने Film Companion के साथ इंटरव्यू के दौरान बेटी न्यासा (Nysa Devgan) के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वह इस लाइन में आना भी चाहती है या नहीं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Kiara- Siddharth wedding: कियारा आडवाणी शादी के लिए पहुंची सूर्यगढ़ पैलेस, सिद्धार्थ भी हुए जैसलमेर के लिए रवाना
अभी तक तो उसने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है, लेकिन बच्चों के साथ कभी भी कुछ भी बदल सकता है। फिलहाल वह बाहर है और अपनी पढ़ाई कर रही है।मालूम हो कि न्यासा (Nysa Devgan) इन दिनों स्विट्जरलैंड में हैं और वहां पर हायर एजुकेशन के लिए पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग सिंगापुर से पूरी की है। सोशल मीडिया पर न्यासा के कई फैन पेज हैं, जहां पर अक्सर उनकी फोटोज और वीडियोज शेयर होते रहते हैं।