सीतापुर जिले के थाना रेउसा में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये घटना उस दौरान हुई जब 50 यात्रियों से भरी हुई बस पलट गई।
Sitapur News: सीतापुर जिले के थाना रेउसा में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये घटना उस दौरान हुई जब 50 यात्रियों से भरी हुई बस पलट गई।
पुलिस के मुताबिक, तबौर के भिठलाकला गांव के लोग छत्तीसगढ़ मजदूरी करने के लिए एक निजी बस से जा रहे थे। बुधवार देर रात निजी बस थाना रेउसा के खुरवलिया के निकट पहुंची तभी सामने से आ रहे एक वाहन से बचने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पुलिया को पार करती हुए खड्डे में जा गिरी।
इसके बाद वहां पर चीख—पुकार मच गई। इस दौरान कुछ यात्री बस से बाहर निकले और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
एसओ मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि किसी भी यात्री को अत्यधिक गंभीर चोट नहीं आई है। यह लोग छत्तीसगढ़ मजदूरी करने जा रहे थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।