1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Skoda: नई मिड-साइज सेडान, Slavia के नाम से इस साल के अंत तक होगी लॉन्च

Skoda: नई मिड-साइज सेडान, Slavia के नाम से इस साल के अंत तक होगी लॉन्च

चेक की वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा भारतीय बाजार को लेकर काफी सक्रिय है। स्कोडा भारतीय बाजार में एक नई मिड साइज सेडान पेश करने की योजना बना रही है। जिसका खुलासा स्कोडा इंडिया के सेल्स, सर्विस एंड मार्केटिंग डायरेक्टर ज़ैक हॉलिस ने किया।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। चेक की वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा भारतीय बाजार को लेकर काफी सक्रिय है। स्कोडा भारतीय बाजार में एक नई मिड साइज सेडान पेश करने की योजना बना रही है। जिसका खुलासा स्कोडा इंडिया के सेल्स, सर्विस एंड मार्केटिंग डायरेक्टर ज़ैक हॉलिस ने किया। रिपोर्ट के मुताबिक स्कोडा की नई मिड-साइज़ सेडान को Slavia कहा जाता है। जो Kushaq क्रॉसओवर के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

पढ़ें :- 2024 Bajaj Pulsar 220F : 2024 बजाज पल्सर 220F डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हुई , जानें रंग और बदलाव

इस कार को मौजूदा रैपिड के ऊपर स्लॉट किया जाएगा। 2022 Skoda सेडान कंपनी के स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। जिसमें एक नई ग्रिल, एलईडी हेड लाइट्स आदि के साथ Volkswagen Virtus से लिए गए हैं। जहां तक ​​केबिन की बात है, हमारा मानना ​​है कि भारत में नई स्कोडा सेडान में बहुत सारे मार्डन फीचर्स होंगी। जिसमें वेंटिलेटिड सीटें, ऑटोमेटिक एसी, वायरलेस चार्जिंग, इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए बड़ी टचस्क्रीन, ‘My Škoda’ कनेक्टेड कार सिस्टम आदि से लैस होगी।

इस सेडान को कुशाक के समान इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। जिसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है जो 114 बीएचपी और 175 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर भी शामिल होगी। जो 148 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क है। ट्रांसमिशन विकल्पों में कंपनी 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DSG का प्रयोग कर सकती है।

 

पढ़ें :- Ultraviolette Electric Bike : अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानें खूबियां और कीमत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...