नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने चौथी जनरेशन की ऑक्टाविया भारत में अगले साल यानि 2020 के मध्य में लॉन्च हो सकती है। इस कार की कीमत 18 लाख रुपए के आसपास तक हो सकती है। वहीं इसका मुकाबला हुंडई एलांट्रा, होंडा सिविक और टोयोटा कोरोला एल्टिस से होगा। 2020 स्कोडा ऑक्टाविया में आगे की तरफ नई ग्रिल दी गई है, इसके दोनों ओर नए एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप दिए गए हैं।
चौथी जनरेशन की ऑक्टाविया सेडान का फ्रंट बंपर भी बेहद स्टाइलिश है। पीछे वाले हिस्से का डिजाइन मौजूदा ऑक्टाविया से काफी अलग है। इसमें स्वूपिंग रूफलाइन, नया रियर बंपर, नए एल शेप एलईडी टेललैंप और नया बूट लिड जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। बताया जा रहा है कि नई ऑक्टाविया का डिजाइन पहले से ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश होगा। आइये जानते हैं इस कार के अन्य खासियत के बारे में…
स्कोडा के चौथी जनरेशन की ऑक्टाविया सेडान की खासियत
- नई स्कोडा ऑक्टाविया का केबिन पूरी तरह से नया है।
- इसके डैशबोर्ड का लेआउट नई मर्सिडीज कारों जैसा है, इसमें एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है।
- नई ऑक्टाविया में 8.25 इंच और 10 इंच के दो फ्री-स्टेंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं।
- इस कार में ई-सिम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर और वॉइस-एक्टिवेटेड डिजिटल असिस्टेंस की सुविधा भी दी गई है।
- नई ऑक्टाविया में 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसे स्कोडा ने वर्चुअल कॉकपिट नाम दिया है।
- इसमें नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
- एसी के कंट्रोल को सेंट्रल वेंट के ऊपर की तरफ पोजिशन किया गया है।
- नई ऑक्टाविया के टॉप वेरिएंट में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल मिलेंगे।
- इसमें डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
- मौजूदा स्कोडा ऑक्टाविया में कंपनी ने कई इंजन ऑप्शन दिए हैं। इस लिस्ट में 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प शामिल है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
- कंपनी ने इसका माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट भी पेश किया है, जिसमें 48 वॉल्ट बैटरी पैक दिया गया है।