
अब प्यार और रोमांस का वीक यानि वैलेंटाइन डे खत्म हो चूका है, इस बार कई लोगो को नया प्यार मिला है और कई अपना प्यार खो चुके है। लेकिन इनमे से कुछ ऐसे भी लोग है जिन्होंने अपने पार्टनर को धोखा दिया है। तो जिन लोगो को अपने पार्टनर से धोखा मिला है उनके लिए आज का दिन बेहद ही खास है।
स्लैप डे:
आज धोखा खाने वाले सभी लोग अपने पार्टनर से उस धोखे का बदला ले सकते है। आज स्लैप डे है. ऐसे में आज का दिन वो लोग सेलिब्रेट करते है जिन्होंने प्यार में धोखा खाया है। वैसे तो लोग धोखा खाकर बस रोना-गाना करके ही चुप बैठ जाते है लेकिन स्लैप डे ही एक ऐसा दिन होता है जब आप अपने बेवफा पार्टनर को एक जोरदार तमाचा मारकर अपनी सारी भड़ास निकाल सकते है।
{ यह भी पढ़ें:- क्या सोचती हैं लड़कियां, जब कोई पहली बार पकड़ता है हाथ }
बदला जरूर लें:
आज के दिन सिर्फ प्यार में धोखा खाए लोग ही चाटा नहीं मार सकते है बल्कि वो सभी लोग जिसे किसी से दुश्मनी निकालनी हो वो अपने दुश्मन को चाटा मारकर उससे बदला ले सकते है। आप भी आज का ये खास मौका गवाइए मत और जाइये अपने दुश्मन को चाटा मारकर बदला पूरा कीजिये।