HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Smartphone Repairing Tips : घर में स्मार्टफोन के बटन खुद कर लें रिपेयर, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Smartphone Repairing Tips : घर में स्मार्टफोन के बटन खुद कर लें रिपेयर, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

मौजूदा समय में स्मार्टफोन (Smartphone) रोजमर्रा की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है, हमारे कई काम अब स्मार्टफोन पर ही टिक गए हैं। ऐसे में अगर फोन खराब हो जाये तो हमें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि फोन को ठीक करवाने के लिए रिपेयरिंग शॉप पर देना पड़ता है। जिसके बाद हमें कम-से-कम एक या दो दिन बाद अपना फोन वापस मिल पाता है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे आप अपने फोन के बटन को घर बैठे खुद ही ठीक कर सकते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Smartphone Repairing Tips : मौजूदा समय में स्मार्टफोन (Smartphone) रोजमर्रा की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है, हमारे कई काम अब स्मार्टफोन पर ही टिक गए हैं। ऐसे में अगर फोन खराब हो जाये तो हमें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि फोन को ठीक करवाने के लिए रिपेयरिंग शॉप पर देना पड़ता है। जिसके बाद हमें कम-से-कम एक या दो दिन बाद अपना फोन वापस मिल पाता है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे आप अपने फोन के बटन को घर बैठे खुद ही ठीक कर सकते हैं।

पढ़ें :- Paatal Lok 2 Free Streaming: जियो व एयरटेल यूजर्स फ्री में देख सकते हैं पाताल लोक-2; जानें ये आसान तरीका

नई तकनीक की मदद से आप अपने स्मार्टफोन के बटन (Smartphone Buttons) को ठीक कर पाएंगे। इसके लिए आपके कुछ साधारण वस्तुएं होनी चाहिए जैसे कि एक छोटी सी टूल किट, जिसमें आलेन की चाबी, स्क्रूड्राइवर, और प्लास्टिक ओपनर शामिल हों। इसके अलावा स्मार्टफोन के मॉडल के मुताबिक एक रिपेयर गाइड भी ढूंढना होगा। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें की बटन सही करने के चक्कर में आप अपना स्मार्टफोन न खराब कर लें। यह काम किसी विशेषज्ञ द्वारा किया जाए तो बेहतर होगा।

स्मार्टफोन के बटन सही करने का तरीका

-सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के बटन की समस्या को ठीक से पहचानना होगा और उसके बाद ही काम शुरू करें।

-अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या या संदेह हो तो आपने स्मार्टफोन के ऑफिशियल सर्विस सेंटर (Smartphone official service center) से संपर्क करना बेहतर होगा।

पढ़ें :- सिर्फ 899 रूपये में दमदार ईयरबड्स लॉन्च, IPX5 रेटिंग व AI ENC के साथ मिलेगी 30 घंटे की बैटरी लाइफ

-इस नई तकनीक का उपयोग करने से पहले सम्पूर्ण सावधानी (full care) बरतें और यह काम अपनी जिम्मेदारी में ही करें।

-आप उच्च तकनीकी ज्ञान (High Technical Knowledge) वाले व्यक्ति के साथ संपर्क करते हैं जिससे कि आपको बेहतर गाइडेंस मिल सके।

-इस नई तकनीक का उपयोग करके आप अपने स्मार्टफोन के बटन (Smartphone Buttons) को घर पर ठीक कर सकते हैं और इससे आपको सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...