स्वतंत्रता दिवस का जश्न: स्नैपडील ने शुरू की 'डील्स ऑफ इंडिया सेल'
नई दिल्ली। स्नैपडील ने स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए ‘डील्स ऑफ इंडिया सेल(Deals Of India Sale)’ शुरू करने की घोषणा की है। यह सेल 10 से 15 अगस्त तक चलेगी। सेल के तहत स्नैपडील पर 20 कैटेगरी के अंतर्गत 1 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स पर 80 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। स्नैपडील इस सेल के माध्यम से फैशन, मिठाई, कलाकृतियों, होम डेकोर, फिटनेस उत्पादों आदि पर 80 प्रतिशत तक की आकर्षक छूट दे रही है।
Snapdeal Deals Of India Sale :
इसके साथ ही इंडसइंड बैंक के कार्ड पर 20 प्रतिशत का इंस्टैंट कैशबैक और एसबीआई एवं एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्डधारकों को 10 प्रतिशत की तत्काल छूट दी जा रही है। इस सेल में स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्पोर्ट्स और फिटनेस उपकरणों की विस्तृत श्रृंखला सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है।
यह सेल भारतीय ब्रांडों जैसे खादी, मुफ्ती, इंटेक्स, ब्लू स्टोन, सफारी, एशियन पेंट्स, प्रेस्टीज, वादी आदि के उत्पादों को बढ़ावा देगी। साथ ही इसमें साड़ी, लहंगा, ज्वेलरी, जूती, बैग आदि पर आकर्षक छूट के साथ हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला पेश की गई है।
इन प्रोडक्ट्स पर मिलेग छूट-
मेन्स व वुमन्स वॉचेज पर 20 से 80 फीसदी छूट
मेन्स कैजुअल एंड फॉर्मल शर्ट्स, जीन्स पर 40-70 फीसदी छूट
वुमन्स फुटवियर, हैंडबैग्स पर 50 फीसदी छूट
ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी- 399 रुपए से शुरू
कुर्ती और ड्रेस मैटेरियल्स- 80 फीसदी तक की छूट
डिजायनर एथनिक फुटवियर- 270 से 699 रु. के बीच
लंहगा- 82 फीसदी तक छूट
पीतल आइटम्स- 60 फीसदी तक छूट
मार्बल शोपीस- 199 रु. से शुरू
एल्युमीनियम केटल्स- 99 रुपए से शुरू
नई दिल्ली। स्नैपडील ने स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए 'डील्स ऑफ इंडिया सेल(Deals Of India Sale)' शुरू करने की घोषणा की है। यह सेल 10 से 15 अगस्त तक चलेगी। सेल के तहत स्नैपडील पर 20 कैटेगरी के अंतर्गत 1 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स पर 80 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। स्नैपडील इस सेल के माध्यम से फैशन, मिठाई, कलाकृतियों, होम डेकोर, फिटनेस उत्पादों आदि पर 80 प्रतिशत तक की आकर्षक छूट दे रही है।इसके साथ ही इंडसइंड बैंक के कार्ड पर 20 प्रतिशत का इंस्टैंट कैशबैक और एसबीआई एवं एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्डधारकों को 10 प्रतिशत की तत्काल छूट दी जा रही है। इस सेल में स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्पोर्ट्स और फिटनेस उपकरणों की विस्तृत श्रृंखला सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है।यह सेल भारतीय ब्रांडों जैसे खादी, मुफ्ती, इंटेक्स, ब्लू स्टोन, सफारी, एशियन पेंट्स, प्रेस्टीज, वादी आदि के उत्पादों को बढ़ावा देगी। साथ ही इसमें साड़ी, लहंगा, ज्वेलरी, जूती, बैग आदि पर आकर्षक छूट के साथ हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला पेश की गई है।
इन प्रोडक्ट्स पर मिलेग छूट-
मेन्स व वुमन्स वॉचेज पर 20 से 80 फीसदी छूट
मेन्स कैजुअल एंड फॉर्मल शर्ट्स, जीन्स पर 40-70 फीसदी छूट