1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तो अशोक गहलोत लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव? इससे पहले करेंगे ये काम

तो अशोक गहलोत लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव? इससे पहले करेंगे ये काम

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव की तारीख पास आती जा रही है. कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा, इस पर चर्चा जारी है. अध्यक्ष पद की दावेदारी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दावेदारी मानी जा रही है. हालांकि, कुछ लोग राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच गहलोत ने भी संगठन चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं.

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई दिल्ली. कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव की तारीख पास आती जा रही है. कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा, इस पर चर्चा जारी है. अध्यक्ष पद की दावेदारी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दावेदारी मानी जा रही है. हालांकि, कुछ लोग राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच गहलोत ने भी संगठन चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने कहा, पहले मैं आखिरी सांस तक राहुल गांधी को मनाऊंगा. वे नहीं माने, तो आलाकमान का जो आदेश होगा वो स्वीकार कर लूंगा. बताया जा रहा है कि, अशोक गहलोत आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले मंगलवार देर रात सीएम गहलोत ने अपने सरकारी आवास पर कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की थी. बैठक में विधायकों से उन्होंने कहा कि यदि वह पार्टी अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन दाखिल करने का फैसला करते हैं तो उन्हें नई दिल्ली आने के लिए कहा जाएगा. लेकिन वह पहले कोच्चि जाएंगे और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे.

पढ़ें :- Amit Shah Filed Nomination : गृहमंत्री अमित शाह ने गांधीनगर सीट से भरा नामांकन, बोले- यहां जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...