मुंबई। कुणाल खेमू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी बेटी इनाया को योगा सिखाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम वर्ल्ड योगा डे की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि 21 जून को हर साल वर्ल्ड योगा डे मनाया जाता है। कुछ साल पहले ही भारत सरकार की पहल पर यूएन ने वर्ल्ड योगा डे को मान्यता दी थी।
कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी हैं इनाया, कुणाल ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है उसमें वे इनाया के साथ नज़र आ रहे हैं। खेमू पहले इनाया को सही तरीके से पैर के ऊपर पैर करके बैठना सिखाते हैं, यूके बाद हाथ जोड़कर लंबी सांस लेते हुए ऊं बोलना…. इनाया भी अपने पिता को देखकर सीखने की कोशिश कर रही हैं।
कुणाल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हम वर्ल्ड योगा डे की तैयारी कर रहे हैं।’ साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आज हम दोनों के बाल बिगड़े हुए हैं। कुणाल अपनी बेटी के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं।