नई दिल्ली। नया साल शुरू हो गया है और इस बार साल के पहले महीने यानी जनवरी 2019 में ही दो ग्रहण पड़ रहे हैं। बता दें कि रविवार यानि 6 जनवरी को आंशिक सूर्य ग्रहण होने वाला है जोकि इस साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा। हालांकि यह सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। इसके बाद 21 जनवरी को पहला चंद्र ग्रहण लगेगा जोकि भारत में भी दिखाई देगा।
आपको बता दें कि 6 जनवरी का सूर्य ग्रहण 6 जनवरी 2019 सुबह 4.05 बजे से 9.18 बजे तक लगेगा। वहीं धार्मिक मान्यता की मानें तो सूर्यग्रहण में गंगा स्नान से सौ अश्वमेघ यज्ञ व चंद्रग्रहण में गंगा स्नान से एक हजार वाजस्नेय यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है। कहते हैं कि सूर्य ग्रहण के बाद स्नान और दान करना भी बहुत अच्छा रहता है।
वर्ष 2019 के सूर्यग्रहण
6 जनवरी 2019= सुबह 4.05 बजे से 9.18 बजे
2 जुलाई= रात्रि 11.31 बजे से 2.17 बजे
26दिसंबर19= सुबह8.17 से 10.57 बजे
चंद्रग्रहण
21 जनवरी= सुबह 9.03बजे से12.20 बजे
16 जुलाई= दोपहर 1.31 बजे से शाम 4.40 बजे
इन चीजों का करें दान
गेहूं
धान
चना
मसूर दाल
गुड़
अरवा चावल
सफेद-गुलाबी वस्त्र
चूड़ा
चीनी
चांदी-स्टील की कटोरी में खीर दान से खास लाभ मिलेगा।