मुंबई। आज यानि 26 दिसंबर को साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण पड़ रहा है। आज साल का पांचवा और अंतिम सूर्य ग्रहण लग रहा है जो दो घंटे 53 मिनट का होगा। आइए जानते हैं सूर्यग्रहण के बाद किन चीजों का दान करना चाहिए और किन चीजों से सावधानी बरतनी चाहिए।
इन चीजों से बरतें सावधानी
ग्रहण न देखें
नुकीली चीज का प्रयोग न करें
कपड़े न सिले अर्थात सुई का प्रयोग न करें
ग्रहण के दौरान चाकू का प्रयोग न करें
ग्रहण के बाद स्नान करें
अपने ईष्ट देव को याद करें
धार्मिक मान्यतानुसार सूर्यग्रहण व चंद्रग्रहण में गंगा स्नान से श्रेष्ठ फल की प्राप्ति होती है। सूर्य ग्रहण के बाद स्नान और दान करना भी बहुत अच्छा रहता है।
इन चीजों का करें दान
गेहूं
धान
चना
मसूर दाल
गुड़
चावल
काला कम्बल
सफेद-गुलाबी वस्त्र
चूड़ा
चीनी
चांदी-स्टील की कटोरी में खीर का दान करें।