1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. कभी ब्लेड कभी कांच अब कीवी की बिकनी में नजर आई उर्फी, ट्रोलर्स बोले- इस्लाम खतरे में हैं…

कभी ब्लेड कभी कांच अब कीवी की बिकनी में नजर आई उर्फी, ट्रोलर्स बोले- इस्लाम खतरे में हैं…

सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद (URFI JAVED) कभी भी अपने कपड़ों के डिजाइन को दोहराती हुई नहीं नजर आती। वही एक बार फिर उर्फी अपने नए लुक के चलते सोशल मीडिया पर छा गई। उर्फी ने अपना एक वीडियो साझा किया जिसमें पहले वह (URFI JAVED DRESS) कीवी खाती हुई नजर आती हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद (URFI JAVED) कभी भी अपने कपड़ों के डिजाइन को दोहराती हुई नहीं नजर आती। वही एक बार फिर उर्फी अपने नए लुक के चलते सोशल मीडिया पर छा गई।

पढ़ें :- Sofia Hayat का सिस्ट का हुआ ऑपरेशन, वीडियो शेयर कर सुनाया दर्द

आपको बता दें, उर्फी ने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें पहले वह (URFI JAVED DRESS) कीवी खाती हुई नजर आती हैं।

कैमरा उनके चेहरे को फोकस कर रहा होता है तथा फिर आहिस्ता-आहिस्ता उनका पूरा लुक रिवील किया गया है। उर्फी ने कीवी के स्लाइसेस कर उससे ब्रालेट बनाया है। नीचे उन्होंने ब्लैक कलर का लूज पैंट पहना है। बालों का उन्होंने चोटी किया है तथा मेकअप न्यूड रखा है।


इसके साथ उन्होंने पीच कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है। उर्फी ने कैप्शन में लिखा, ‘अंदाजा लगाइए कि यह टॉप किस चीज से बना है?‘ उर्फी का कैप्शन देखकर कई लोगों ने हैरानी जताई कि वो टॉप किसे बता रही हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...