1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनेलाल पटेल की जयंती: कार्यक्रम की परमिशन नहीं मिलने पर अनुप्रिया पटेल पर भड़की कृष्णा पटेल, फूट-फूटकर रोईं

सोनेलाल पटेल की जयंती: कार्यक्रम की परमिशन नहीं मिलने पर अनुप्रिया पटेल पर भड़की कृष्णा पटेल, फूट-फूटकर रोईं

अनुप्रिया ने गलत किया है। वह माफ करने लायक नहीं है। यही नहीं एक चैनल से बात करते हुए कृष्णा पटेल (Krishna Patel) फफक-फफक कर रोने भी लगीं। विधायक पल्लवी पटेल ने भी इसको लेकर गुस्से का इजहार किया। उन्होंने इसको लेकर सीएम योगी से सवाल किया किया क्यों गृह विभाग ने उन्हें कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। अपना दल (Apna Dal) के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती के कार्यक्रम की परमिशन नहीं मिलने पर पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) और कृष्णा पटेल (Krishna Patel) ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) पर गंभीर आरोप लगाए। कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिलने पर कृष्णा पटेल ने कहा कि ये संपत्ति विवाद नहीं बल्कि वर्चस्व को लेकर विवाद है।

पढ़ें :- पहले चरण की वोटिंग आज: शाम 6 बजे तक होगा मतदान, 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीेएम में हो जायेगी कैद

अनुप्रिया ने गलत किया है। वह माफ करने लायक नहीं है। यही नहीं एक चैनल से बात करते हुए कृष्णा पटेल (Krishna Patel) फफक-फफक कर रोने भी लगीं। विधायक पल्लवी पटेल ने भी इसको लेकर गुस्से का इजहार किया। उन्होंने इसको लेकर सीएम योगी से सवाल किया किया क्यों गृह विभाग ने उन्हें कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी।

गृह विभाग उन्हीं के पास है। क्या यह उनका आदेश था या नीचे किसी अधिकारी का। क्या भाजपा के शीर्ष नेता को हराने की वजह से ऐसा किया गया। बता दें कि, सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने के लिए अपना दल कमेरावादी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम की इजाजत मांगी थी। पल्‍लवी पटेल और कृष्‍णा पटेल का आरोप है कि दबाव में इजाजत नहीं दी गई।

जबकि अनुप्रिया पटेल के संगठन को इजाजत मिल गई। उधर, इसको लेकर पल्लवी पटेल ने कहा कि, राजमाता कृष्णा पटेल के नेतृत्व में हम कार्यकर्ताओं के साथ अपने कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान कर रहे हैं, कोई ताकत हमें अपने मसीहा के संघर्षों को नमन करने से नहीं रोक सकती है।

 

पढ़ें :- कोर्ट में  ED ,बोली- अरविंद केजरीवाल तबीयत खराब कर हेल्थ ग्राउंड पर बेल लेने की कर रहे हैं कोशिश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...