1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Sonali Phogat Case : गोवा CM ने सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश

Sonali Phogat Case : गोवा CM ने सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश

टिक टॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपी जाएगी। इसका ऐलान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa Chief Minister Pramod Sawant) ने सोमवार को किया है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग के बाद, खासकर सोनाली के बेटी की मांग के चलते हम यह जांच सीबीआई (CBI Investigation) को सौंप रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टिक टॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपी जाएगी। इसका ऐलान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa Chief Minister Pramod Sawant) ने सोमवार को किया है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग के बाद, खासकर सोनाली के बेटी की मांग के चलते हम यह जांच सीबीआई (CBI Investigation) को सौंप रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं आज ही गृह मंत्री को चिट्ठी लिख कर यह मांग करुंगा। हम अपनी पुलिस पर भरोसा करते हैं और वे अच्छी जांच कर रहे हैं, लेकिन सीबीआई जांच (CBI Investigation)  अब लोगों की मांग है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

सर्वखाप महापंचायत ने दी थी आंदोलन की धमकी

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग

हरियाणा के हिसार में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत (Sarvajati Sarvakhap Mahapanchayat) में खाप प्रतिनिधियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि सोनाली हत्याकांड की जांच सीबीआई (CBI Investigation) को 23 सितंबर तक नहीं सौंपने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। खाप प्रतिनिधियों की मांग पर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा की सुरक्षा में दो महिला पुलिस कर्मचारियों को तैनात कर दिए थे।

रविवार को जाट धर्मशाला में हुई सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत (Sarvajati Sarvakhap Mahapanchayat)  में खापों के प्रतिनिधियों ने सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) मामले में सरकार के रवैये पर रोष जताया। प्रतिनिधियों ने कहा कि सीबीआई जांच को लेकर हरियाणा सरकार गोवा सरकार से बात क्यों नहीं कर रही है यह समझ से परे है। आखिर सरकार की मंशा क्या है, क्या कोई बड़ा नेता इस मामले से जुड़ा है, जिसे सरकार बचाना चाहती है। सरकार को सीबीआई जांच करवाकर दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए।

यशोधरा कहा था कि मेरी मां को न्याय दिलाने के लिए हमारा साथ दें

सर्वखाप महापंचायत (Sarvakhap Mahapanchayat)में सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की बेटी यशोधरा ने कहा था कि मेरी मां को न्याय दिलवाने के लिए मेरा और मेरे परिवार का साथ दें। जैसे अभी तक आप लोग हमारे साथ खड़े हैं हमें उम्मीद है कि सीबीआई जांच करवाने में भी आप सभी हमारे साथ हैं। मां की हत्या के बाद से ही सीबीआई जांच (CBI Investigation)  की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सीबीआई को जांच (CBI Investigation)  नहीं सौंपी गई है। उन्होंने ये भी कहा कि वे गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नही हैं।

पढ़ें :- मध्य प्रदेश विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई : पीएम मोदी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...