सोनौली। स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीनगर को शौचालय बनवाकर सुपुर्द किया। इस दौरान शनिवार को 22 वीं वाहिनी एसएसबी सेनानायक मनोज कुमार सिंह शौचालय फीता काटकर उद्धाटन किया। विद्यालय में शौचालय बदहाल स्थिति में था। जिस कारण बच्चे शंका व शौचालय के इधर-उधर भटकते रहते थे।
पिछले वर्ष एसएसबी की नजर इस विद्यालय पर पड़ी थी। इसके बाद उन्हीं के प्रस्ताव पर एसएसबी ने शौचालय निर्माण की संस्तुति दी थी। स्कूल में शौचालय पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। एसएसबी सेनानायक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता जीवन का आधार है। स्वच्छ भारत के लिए हर घर में शौचालय होना बहुत जरूरी है। उन्होंने छात्रों व ग्रामीणों से स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का अमूल्य हिस्सा बनाने का अपील किया।
प्रधानाध्यापक शत्रुघन सिंह सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने एसएसबी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर अस्सिटेंट कमांडेंट संजय प्रसाद, इंस्पेक्टर अमित कुमार, लक्ष्मीनगर ग्राम प्रधान चंद्रजीत यादव, श्यामकाट प्रधान रामबृक्ष प्रसाद, प्रेम यादव, अध्यापक राजवीर चौधरी, विनय सिंह, अशोक बाबू, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी-विजय चौरसिया