सोनौली : भारत-नेपाल सीमा सोनौली पर तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर एसएसबी ने पगडंडियों पर अलग अलग घटनाओं में एक युवक को गिरफ्तार करते हुए विदेशी मटर और काली मिर्च बरामद किया है।
एसएसबी कम्पनी कमांडर सोनौली अमित कुमार ने बताया कि सोमवार को तस्करी के खिलाफ अभियान चला कर रात करीब तीन बजे तक श्याम काट बगीचे के पास अलग अलग घटनाओं में करीब 600 किलो विदेशी मटर और काली मिर्च बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। बाकी कोहरे व अंधेरे का लाभ पाकर नेपाल की तरफ भाग गए। पकड़े गए युवक बलराम साहनी निवासी पुरन्दरपुर महराजगंज और सामान को सीज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम विभाग नौतनवा को सौप दिया गया है।