लखनऊ। ‘Mothers Day’ यानि सालभर का एक सबसे खास दिन मां के नाम। मां का रिश्ता जीवन का सबसे खास रिश्ता होता है। इस खास रिश्ते में अपनेपन का एहसास और एक अलग सी मिठास होती है। मदर्स डे एक ऐसा दिन जिस दिन हम मां के प्रति अपने प्यार और सम्मान को जाहिर करते हैं और यह पूरा दिन उन्हें समर्पित करते हैं। आज हम मदर्स डे पर आपको मां से जुड़े कुछ खास गाने बताने जा रहे हैं जिसे सुन आपकी आंखें नाम हो जाएंगी।
लुक्का छुप्पी
फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का सबसे प्यारा गाना ‘लुक्का छुप्पी बहुत हुई’ लता मंगेशकर और ए आर रहमान ने मिलकर गाया है। फिल्म में बेटे के खो जाने पर मां के दुख को दर्शाया गया है।
मम्मा
2008 में आई फिल्म ‘दसविदानिया’ का गाना ‘मम्मा’ कैलाश खेर की आवाज में दिल को छू जाता है।
मेरी मां
साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का गाना ‘मेरी मां’ शंकर महादेवन ने गाया है। इस गाने को बार बार सुनने का मन करता है।
मां
2014 में आई फिल्म ‘यारियां’ का गाना ‘मां’ फिल्म से भी ज्यादा हिट साबित हुआ था। इस गाने को सुनने के बाद आंखे अपने आप नम हो जाती है। इस गाने को के.के. ने अपनी आवाज से और ज्यादा स्पेशल बना दिया है।
जन्म-जन्म
शाहिद कपूर की फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ का गाना ‘जन्म-जन्म’ भी इस मदर्स डे पर सुनना ना भूलें।
चुनर
फिल्म ‘एबीसीडी 2’ का गाना ‘चुनर’ भी पूरी तरह मां को समर्पित किया गया है।