1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मल्लिकार्जुन खड़गे को सोनिया गांधी ने सौंपी अध्यक्ष पद की कमान, कहा-आपके नेतृत्व में पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी

मल्लिकार्जुन खड़गे को सोनिया गांधी ने सौंपी अध्यक्ष पद की कमान, कहा-आपके नेतृत्व में पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)  ने कहा कि मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि, लोकतांत्रिक तरह से कांग्रेस ने अपना नया अध्यक्ष चुना है। मुझे विश्वास है कि इसी तरह से कांग्रेस के सभी नेता ऐसी शक्ति बनेंगे जो देश की समस्याओं को सफलता पूर्वक सामना कर सकेंगे। कांग्रेस के सामने बड़े-बड़े संकट आए हैं, लेकिन कांग्रेस ने कभी हार नहीं मानी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अपनी कमान अब मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को सौंप दी है। उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर अध्यक्ष पद की कमान मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को सौंपी। इस दौरान सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये बड़ी बात है कि एक कमजोर परिवार से आने वाले नेता को पार्टी ने चुना है। वह अपनी मेहतन व लगन से यहां तक पहुंचे हैं।

पढ़ें :- Supreme Court : VVPAT मामले में 'सुप्रीम' सुनवाई, कोर्ट ने कहा- चुनावी प्रक्रिया में शुचिता होनी चाहिए

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)  ने कहा कि मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि, लोकतांत्रिक तरह से कांग्रेस ने अपना नया अध्यक्ष चुना है। मुझे विश्वास है कि इसी तरह से कांग्रेस के सभी नेता ऐसी शक्ति बनेंगे जो देश की समस्याओं को सफलता पूर्वक सामना कर सकेंगे। कांग्रेस के सामने बड़े-बड़े संकट आए हैं, लेकिन कांग्रेस ने कभी हार नहीं मानी।

इसके साथ ही सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)  ने कहा कि, मैं इस बात को स्पष्ट करना चाहती हूं कि आपने इतने सालों से मुझे जो प्यार और सम्मान दिया है, उसका अहसास मुझे जीवन की आखिरी सांस तक रहेगा। लेकिन यह सम्मान एक बड़ी जिम्मेदारी भी थी। मुझसे अपनी क्षमता और योग्यता के मुताबिक जो बन पड़ा है, वह किया है।

करीब 22 सालों तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि आज हमारी पार्टी के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं। सबसे बड़ी चुनौती यह है कि देश के सामने लोकतांत्रिक मूल्यों का जो संकट खड़ा हुआ है, उसका मुकाबला हम कैसे करें।

 

पढ़ें :- मनीष सिसोदिया को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 26 अप्रैल तक बढ़ायी गयी न्यायिक हिरासत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...