लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मचे बवाल के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अलिखेश यादव ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने राजभवन में राज्यपाल आंनदीबेन पटेल से भेंट की। इस दौरान सपा मुखिया ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा।
अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले। करीब 20 मिनट तक राजभवन में रहे। अखिलेश यादव ने प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था पर राज्यपाल को ज्ञापन दिया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट करने के बाद राजभवन से बाहर निकले अखिलेश यादव ने वहां पर मीडिया से कहा कि अभी नहीं बाद में बात करेंगे।
माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने सूबे की मौजूदा कानून-व्यवस्था के प्रकरण पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने इस दौरान भारतीय नागरिकता कानून के विरोध के नाम पर हुए प्रदर्शनों को लेकर भी चर्चा की। इसके साथ ही हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई पर भी अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं।