1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा ने की आईजी लक्ष्मी सिंह को हटाने की मांग, कहा- पति राजेश्वर सिंह के पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं पर बना रहीं दबाव

सपा ने की आईजी लक्ष्मी सिंह को हटाने की मांग, कहा- पति राजेश्वर सिंह के पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं पर बना रहीं दबाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ता  जा रह है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह को हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह अपने पति राजेश्वर सिंह के पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं को दबाव बना रही हैं. साथ ही चुनाव को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है. 

By शिव मौर्या 
Updated Date
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ता  जा रह है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह को हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह अपने पति राजेश्वर सिंह के पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं को दबाव बना रही हैं. साथ ही चुनाव को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है.
बता दें कि, लखनऊ आईजी रेन्ज लक्ष्मी सिंह के पति राजेश्वर सिंह 170-सरोजनीनगर विधान सभा क्षेत्र से BJP के प्रत्याशी हैं. वहीं, इसको लेकर सपा ने आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह को हटाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखे हुए पत्र में कहा है कि सरोजनीनगर से राजेश्वर सिंह भाजपा के प्रत्याशी हैं जबकि उनकी पत्नी लक्ष्मी सिंह आईजी रेंज लखनऊ हैं. सपा का आरोप है कि  आईजी रेंज लखनऊ अपने पति राजेश्वर सिंह भाज पा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए पद का दुरूपयोग करके पुलिस विभाग के कर्मचारियों तथा मतदाताओं पर दबाव बना रही हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है.
इनके पद पर रहते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न नहीं हो सकेगा. समाजवादी पार्टी मांग कि है कि लखनऊ आईजीरेन्ज पुलिस के पद पर कार्यरत लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से लखनऊ जनपद से बाहर स्थानान्तरित कराया जाए. आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाए.

पढ़ें :- भाजपा का इस बार सफाया होना तय, इसीलिए बिगड़ गई है उनकी भाषा : अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...