लखनऊ| उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में समाजवादी पार्टी के नेता तरुण देव यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को लेकर अमर्यादित बयान दिया है| उन्होंने कहा है कि जो भी प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का सिर काटकर लाएगा उसे बड़ा इनाम दिया जाएगा|
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| वीडियो में तरुण देव यादव एक भाषण को पढ़ते हुए कह रहे हैं कि जो भी कोई मोदी और अमित शाह का सिर काटकर लाएगा उसको उचित इनाम दिया जाएगा| वीडियो में तरुण, अमित शाह और नरेंद्र मोदी को नोटबंदी की वजह से आपातकाल जैसे हालात पैदा करने वाला और 2002 गोधरा दंगों को दोषी करार देते हैं|
Sp Leader Caught On Tape Declaring Reward For Pm Amit Shahs Head :
उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर आप देखेंगे कि आपके दादा अपने पैसे के लिए बैंक की लाइन में लगे हैं तो आप मोदी के फैसले की आलोचना करेंगे| क्या आप इससे सहमत नहीं हैं कि ये इमर्जेंसी जैसे हालात हैं| अब तो केंद्र से यह सरकार जानी चाहिए|
जिस भाषण को तरुण पढ़ रहे थे वह समाजवादी पार्टी युवजन सभा जिला अध्यक्ष के लेटरपेड पर लिखा हुआ था| वीडियो में तरुण मोदी और शाह को बागपत में रैली करके दिखाने की चुनौती भी देते दिख रहे हैं|
मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो 7 दिसंबर को बनाया गया है| वैसे तो तरुण देव यादव बागपत जिले से सपा की यूथ विंग के अध्यक्ष थे लेकिन सपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने जिले लेवल की सारी युनिटों को फिलहाल के लिए समाप्त कर दिया है|