1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सर्विस सेंटर के कर्मचारी को सपा नेता की धमकी, कहा-गाड़ी में बांधकर सबको फूंक दूंगा….

सर्विस सेंटर के कर्मचारी को सपा नेता की धमकी, कहा-गाड़ी में बांधकर सबको फूंक दूंगा….

उत्तर प्रदेश के देवरिया में मारुती सर्विस सेंटर के कर्मचारी को फोन पर धमकाना महंगा पड़ गया है. पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ केस दर्जकर सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है.

By शिव मौर्या 
Updated Date
देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया में मारुती सर्विस सेंटर के कर्मचारी को फोन पर धमकाना महंगा पड़ गया है. पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ केस दर्जकर सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि, सपा नेता संगम यादव का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो में सपा नेता इंश्योरेंस क्लेम में पूरी गाड़ी ठीक कराने के लिए वर्कशॉप कर्मचारी को धमका रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट कि माने तो, संगम यादव कह रहे हैं कि, अखिलेश यादव की सरकार नहीं है तो क्या हुआ  मैं राष्ट्रीय सचिव हूं, यदि सर्विस सेंटर आऊंगा तो उसी गाड़ी में बांधकर सबको फूंक दूंगा. सदर कोतवाली क्षेत्र के मोटर्स इंडस्ट्रीयल स्टेट पुरवा मेहड़ा के रहने वाले विक्रम पटेल पुत्र वीरेन्द्र पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि शहर के भुजौली कालोनी के रहने वाले शैलेन्द्र कुमार यादव उर्फ संगम यादव पुत्र ललिता प्रसाद यादव ने शनिवार को अपनी कार को सर्विस सेंटर पर दुर्घटना क्लेम के लिए बुक कराने के लिए फोन किया था.
आरोप है कि, इस दौरान सपा नेता सर्विस एडवाइजर को फोन पर गाली देने के साथ जान से मारने की धमकी दी. इसको लेकर सदर कोतवाली पुलिस ने शैलेन्द्र कुमार यादव उर्फ संगम यादव के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...