1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा​ विधाय​क पल्लवी पटेल मेदांता हॉस्पिटल ICU में भर्ती, डिप्टी CM केशव ने ट्वीट कर कही ये बात

सपा​ विधाय​क पल्लवी पटेल मेदांता हॉस्पिटल ICU में भर्ती, डिप्टी CM केशव ने ट्वीट कर कही ये बात

यूपी के कौशांबी जिले की सिराथू (Sirathu) विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) की तबीयत मंगलवार रात अचानक से तबियत बिगड़ गई। वे अचानक से बेहोश हो गईं, जिसके बाद उन्हें लखनऊ (Lucknow) स्थित मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के कौशांबी जिले की सिराथू (Sirathu) विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) की तबीयत मंगलवार रात अचानक से तबियत बिगड़ गई। वे अचानक से बेहोश हो गईं, जिसके बाद उन्हें लखनऊ (Lucknow) स्थित मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है। अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

पढ़ें :- अब भारत सरकार ने Everest और MDH सहित अन्य कंपनियों के मसालों की गुणवत्ता की जांच के दिए आदेश

डिप्टी सीएम ने किया ये ट्वीट
डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि कौशांबी जनपद के सिराथू से सपा की लोकप्रिय विधायक पल्लवी पटेल जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है। भगवान से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

पढ़ें :- नौतनवा:राम जानकी मंदिर भूमि पूजन हुआ सम्पन्न 

गुरुवार को मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital)  के डॉक्टरों ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि विधायक पल्‍लवी पटेल की तबीयत स्थिर है। वहीं प्रारंभिक जाचें सामान्य पायी गयी हैं। डॉक्टरों के मुताबिक बेहोश होने के कारण डॉ. पल्लवी पटेल (Pallavi Patel)  को मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) के ICU में भर्ती किया गया था। एक्सपर्ट मेडिकल टीम की निगरानी में उन्हें रखा गया। फिलहाल उनकी स्थिति नियंत्रण में है।

डॉ. पल्लवी को न्यूरो विशेषज्ञ डॉक्टर ऋत्विज बिहारी एसोसिएट डायरेक्टरन्यूरोलॉजी की निगरानी में इलाज हो रहा है। वहीं न्यूरो डिपार्टमेंट के वरिष्ठ चिकित्सक लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

पल्लवी पटेल की प्रारंभिक जांच सामान्य

पल्लवी पटेल को अभी न्यूरो के ICU में डॉक्टर्स के ऑब्जरवेशन में रखा गया है। अस्पताल के मुताबिक बुधवार को उनकी प्रारंभिक जाचें हुईं, जिसमें सब कुछ सामान्य पाया गया है। सपा विधायक अभी न्यूरो विशेषज्ञ डॉक्टर ऋत्विज बिहारी एसोसिएट डायरेक्टर न्यूरोलॉजी की निगरानी में हैं। यहां न्यूरो डिपार्टमेंट विशेषज्ञों की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।

बता दें कि पल्लवी पटेल विधानसभा चुनाव 2022 में खासी सुर्खियों में आई थीं। तब राज्य के डिप्टी सीएम और दिग्गज बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा के टिकट पर सिराथू से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। पल्लवी पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन हैं।

पढ़ें :- Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती के मौके पर जानें कौन है नीम करोली बाबा और उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...