1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा विधायक Pallavi Patel मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती, हेल्थ बुलेटिन जारी

सपा विधायक Pallavi Patel मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती, हेल्थ बुलेटिन जारी

अपना दल (कमेरावादी) (Apna Dal Kamerawadi) की नेता और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर सिराथू (Sirathu) सीट से विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सपा विधायक की मंगलवार शाम अचानक से तबियत बिगड़ गई। अचानक से बेहोश होने के कारण विधायक को लखनऊ (Lucknow) स्थित मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) के आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। अपना दल (कमेरावादी) (Apna Dal Kamerawadi) की नेता और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर सिराथू (Sirathu) सीट से विधायक डॉ. पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सपा विधायक की मंगलवार शाम अचानक से तबियत बिगड़ गई। अचानक से बेहोश होने के कारण विधायक को लखनऊ (Lucknow) स्थित मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) के आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया है।

पढ़ें :- Mukhtar Ansari Post Mortem : मुख्तार अंसारी का पोस्‍टमार्टम शुरू, गाजीपुर के काली बाग में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

गुरुवार को मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital)  के डॉक्टरों ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि विधायक पल्‍लवी पटेल की तबीयत स्थिर है। वहीं प्रारंभिक जाचें सामान्य पायी गयी हैं। डॉक्टरों के मुताबिक बेहोश होने के कारण डॉ. पल्लवी पटेल (Pallavi Patel)  को मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) के ICU में भर्ती किया गया था। एक्सपर्ट मेडिकल टीम की निगरानी में उन्हें रखा गया। फिलहाल उनकी स्थिति नियंत्रण में है।

डॉ. पल्लवी को न्यूरो विशेषज्ञ डॉक्टर ऋत्विज बिहारी एसोसिएट डायरेक्टरन्यूरोलॉजी की निगरानी में इलाज हो रहा है। वहीं न्यूरो डिपार्टमेंट के वरिष्ठ चिकित्सक लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उधर, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

डिप्टी सीएम मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि कौशांबी जनपद के सिराथू से सपा की लोकप्रिय विधायक पल्लवी पटेल जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है। भगवान से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। हालांकि प्रारंभिक जांच में स्थिति सामान्य पाई गई है। वहीं अस्पताल ने विधायक के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट जारी किया है। जिसमें बताया गया कि उनकी हालत ठीक है।

पढ़ें :- 'AI का मैजिक टूल के रूप में प्रयोग बहुत बड़ा अन्याय,' Bill Gates से बोले PM Modi

पल्लवी पटेल की प्रारंभिक जांच सामान्य

पल्लवी पटेल को अभी न्यूरो के ICU में डॉक्टर्स के ऑब्जरवेशन में रखा गया है। अस्पताल के मुताबिक बुधवार को उनकी प्रारंभिक जाचें हुईं, जिसमें सब कुछ सामान्य पाया गया है। सपा विधायक अभी न्यूरो विशेषज्ञ डॉक्टर ऋत्विज बिहारी एसोसिएट डायरेक्टर न्यूरोलॉजी की निगरानी में हैं। यहां न्यूरो डिपार्टमेंट विशेषज्ञों की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।

बता दें कि पल्लवी पटेल विधानसभा चुनाव 2022 में खासी सुर्खियों में आई थीं। तब राज्य के डिप्टी सीएम और दिग्गज बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा के टिकट पर सिराथू से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। पल्लवी पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...