मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ लाए गए अध्याधेश पर सपा सांसद एसटी हसन ने इसे राजनीतिक स्टंट बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम लड़के, हिन्दू लड़ककियों को अपनी बहन की तरह मानें। सपा सांसद ने कहा कि भारत में हजारों सालों से अपना जीवन साथी चुनने का अधिकार है।
बच्चों के बालिग होते ही वह अपना जीवनसाथी खुद चुन लेते हैंं। हिंदू मुस्लिम से शादी करता है। मुस्लिम हिंदू से शादी करता है। हालांकि ऐसा बहुत कम होता है। ऐसे मामलों में कई बार मर्जी से शादी हो जाने के बाद समाज का दबाव पड़ने पर लोग कह देते हैं कि हमें नहीं मालूम था कि मुस्लिम है।
सांसद एसटी हसन ने मुस्लिम युवकों से अपील की कि आप लोग हिंदू लड़कियों को बहन की तरह समझें। अब ऐसा कानून बना दिया गया है, जिससे उन्हें बुरी तरह से टॉर्चर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खुद को बचाएं। किसी भी प्रलोभन या प्यार के चक्कर में न पड़कर अपनी जिंदगी बचाएं।