लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस ऑफिस के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलने की संकल्प की शपथ दिलाई।
गोरखपुर। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस ऑफिस के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलने की संकल्प की शपथ दिलाई। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री(Prime Minister) एवं गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह द्वारा उनके फोटो(photo) पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा अधिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्र एकता व अखंडता की शपथ दिलाई की मैं सत्य निष्ठा की शपथ लेता/ लेती हूं कि।
मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा/ करूंगी और अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा /करूंगी मै यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा /रही हूं,जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल(sardar Patel) की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता /करती हूं। इस दौरान पुलिस ऑफिस कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट — रवि जायसवाल