एड्स जागरूकता कैम्प का हुआ आयोजन
गोरखपुर । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जैसी भयावह बीमारी के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के तत्वाधान में छोटे काजीपुर बसंतपुर गांव और पिपराईच में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी एड्स कंट्रोल अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा के द्वारा विभिन्न कैंपों पर भ्रमण कर सभी आगंतुकों को एचआईवी टीवी को भी के बारे में जागरूक किया गया और आवश्यक जानकारी दी गई ।
कैंप में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय कुशवाहा पिपराइच, डॉ नंदलाल प्राथमिक हेल्थ पोस्ट बसंतपुर व डॉ पल्लवी छोटे काजीपुर ने लोगों को एड्स से बचाव की जानकारी दी । कैम्प में स्थानीय स्टाफ के अलावा जिला पीएनएन कोऑर्डिनेटर पी0एन0मिश्रा व बड़ी संख्या में नर्स और अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।