1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. इस राज्य के खेल मंत्री को मिली रणजी क्रिकेट टीम में जगह, होने वाले सत्र में खेलते आएंगे नजर

इस राज्य के खेल मंत्री को मिली रणजी क्रिकेट टीम में जगह, होने वाले सत्र में खेलते आएंगे नजर

पिछले साल हुए पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव में भारत के क्रिकेटर और बंगाल के ही रहने वाले मनोज तिवारी ने नेतागिरी की पिच पर भी बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत के लिए कई वनडे मैचों के हिस्सा रहे मनोज टीम इंडिया में स्थायी रुप से जगह भले ना बना पाये हों लेकिन चुनाव में जीत दर्ज कर वो बंगाल के वर्तमान समय के खेल मंत्री जरुर बन गये हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

कोलकत्ता। पिछले साल हुए पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव में भारत के क्रिकेटर और बंगाल के ही रहने वाले मनोज तिवारी ने नेतागिरी की पिच पर भी बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत के लिए कई वनडे मैचों के हिस्सा रहे मनोज टीम इंडिया(Team India) में स्थायी रुप से जगह भले ना बना पाये हों लेकिन चुनाव में जीत दर्ज कर वो बंगाल के वर्तमान समय के खेल मंत्री जरुर बन गये हैं।

पढ़ें :- बंगाल में जारी रहेगा 'खेला होबे', ममता सरकार की नई योजना से फुटबॉल खिलाड़ियों को होगा फायदा

बता दें कि इस युवा खेल मंत्री को होने वाले भारत घरेलू ​क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्राफी के लिए बंगाल की टीम में चुना गया है। उन्होंने 17 सालों तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है। मनोज तिवारी ने बंगाल(West Bengal) के लिए अपना आखिरी मैच मार्च 2020 में खेला था, जब सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्राफी का फाइनल मैच था। इसके बाद पिछले सीजन में वो कोरोना और चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब उन्हें टीम में शामिल कर लिया है।

इस टीम की अगुवाई अभिमन्यु ईश्वरन कर रहे हैं। बंगाल की क्रिकेट टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, उसके साथ विदर्भ, राजस्थान, केरल, हरियाणा और त्रिपुरा की टीमें भी होंगी। मालूम हो कि मनोज तिवारी ने पिछले साल पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस(Trinmul Congress) के टिकट पर शिबपुर सीट से चुनाव लड़ा था और बीजेपी के रतिन चक्रवर्ती को छह हजार से से अधिक वोटों से हराया था। इसके बाद उन्हें खेलकूद और युवा मामलों का मंत्री बनाया गया। बंगाल 13 जनवरी को त्रिपुरा के खिलाफ अपना पहला रणजी ट्राफी मैच खेलेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...