नई दिल्ली। वर्ष 2019 का आखिरी सूर्यग्रहण 26 दिसंबर को लगेगा। इसे यूपी बिहार समेत पूरे देश में देखा जा सकेगा। इस वर्ष कुल पांच ग्रहण लगे जिसमें तीन सूर्य और दो चंद्रग्रहण थे। ग्रहण को लेकर कई तरह की धार्मिक मान्यताएं भी हैं। ग्रहण के समय गंगास्नान,दान आदि की परंपरा है।आइए जानते हैं कितनी देर तक रहेगा सूर्य ग्रहण…..
इतनी देर रहेगा सूर्यग्रहण
सूर्यग्रहण -गुरुवार 26 दिसंबर
सुबह 8.17 से 10.57 बजे
सूतक काल:- 25 दिसंबर को शाम 5.32 बजे से