नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) सीजीएल 2017 का फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 15 नवंबर को जारी करेगा। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर रिजल्ट डाउनलोड करने का पूरा स्टेप्स दिया गया है। रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए अभ्यर्थी अपना परिणाम देख सकेंगे।
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने टियर-1, टियर-2 का परिणाम पहले ही घोषित कर दिया था वहीं आयोग द्वारा टियर-3 रिजल्ट 9 मई को जारी किया गया था। हालांकि अभी तक फाइनल रिजल्ट नहीं जारी किया गया है। एसएससी सीजीएल की परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां भारत सरकार के विभिन्न विभागों में की जाएगी। नियुक्तियों से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट
• एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें।
• आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सीजीएल फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
• अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।
• एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट आपके सामने होगा।
• एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी।