1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ओमिक्रॉन खतरे को लेकर सतर्क रहें राज्य, केंद्र ने कहा-रात्रि कर्फ्यू पर करें विचार

ओमिक्रॉन खतरे को लेकर सतर्क रहें राज्य, केंद्र ने कहा-रात्रि कर्फ्यू पर करें विचार

Corona new variant Omicron: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर सतर्कता शुरू हो गयी है। केंद्र और राज्य सरकारों ने ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर सतर्कता बरतने के लिए कहा है। केंद्र सरकार (Central government) ने कहा कि इस वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियात बरती जाएं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona new variant Omicron: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर सतर्कता शुरू हो गयी है। केंद्र और राज्य सरकारों ने ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर सतर्कता बरतने के लिए कहा है। केंद्र सरकार (Central government) ने कहा कि इस वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियात बरती जाएं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

साथ ही भीड़ नियंत्रण को लेकर उपाय करें और आगामी त्योहारों को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू समेत अन्य उपाय करने पर भी विचार करने को कहा है। साथ ही केंद्र ने राज्यों को जिलों में नए मामलों के समूहों की निगरानी करने की सलाह दी गई है। साथ ही केंद्र की तरफ से कहा गया है कि राज्य बड़े आयोजन पर सख्त नियम लागू कर सकते हैं।

कंटेनमेंट को लेकर राज्यों को सलाह दी गई है कि जहां ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, वहां कंटेनमेंट जोन और बफर जोन अधिसूचित करें। केंद्र ने कहा कि राज्य पहले टीके की खुराक का 100 फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित करें और फिर दूसरे डोज के पात्र लोगों को तेजी से वैक्सीन लगाए। इसके साथ ही केंद्र की तरफ से कहा गया है कि जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां पर वैक्सीनेशन को लेकर अभियान चलाया जाए। साथ ही ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) के खतरे को देखते हुए वंचित तबकों को जल्दी से टीके लगाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...