1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Stock Market Crash: शेयर बाजार में आई सुनामी से सेंसेक्स 1000 अंक फिसला, निफ्टी साल के निचले स्तर पर

Stock Market Crash: शेयर बाजार में आई सुनामी से सेंसेक्स 1000 अंक फिसला, निफ्टी साल के निचले स्तर पर

शेयर बाजार (Stock Market) ने गुरुवार को सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन जोरदार बढ़त लेते हुए कारोबार की शुरुआत की, लेकिन यह तेजी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। दिनभर के कारोबार के बाद अंत में दोनों सेंसेक्स (Sensex) लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों वाला 1046 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 51,496 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी (Nifty) 332 अंक फिसलकर साल के निचले स्तर 15,360 पर बंद हुआ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। शेयर बाजार (Stock Market) ने गुरुवार को सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन जोरदार बढ़त लेते हुए कारोबार की शुरुआत की, लेकिन यह तेजी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। दिनभर के कारोबार के बाद अंत में दोनों सेंसेक्स (Sensex) लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों वाला 1046 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 51,496 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी (Nifty) 332 अंक फिसलकर साल के निचले स्तर 15,360 पर बंद हुआ।

पढ़ें :- Amit Shah Filed Nomination : गृहमंत्री अमित शाह ने गांधीनगर सीट से भरा नामांकन, बोले- यहां जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया

निफ्टी (Nifty) गुरुवार को 15,344 के निचले स्तर तक फिसल गया था। इस गिरावट के कारण निवेशकों को पांच लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा हुआ है। इससे पहले बीएसई (BSE)का सेंसेक्स (Sensex) 506 अंक या 0.96 फीसदी बढ़कर 53,048 के स्तर पर, जबकि एनएसई (NSE)का निफ्टी 142 अंक या 0.91 फीसदी बढ़त के साथ 15,835 के स्तर पर खुला था। बाजार खुलते समय लगभग 1437 शेयरों में तेजी और 250 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।

इससे पहले भी लगातार चार दिनों से शेयर बाजार (Stock Market)  में गिरावट का सिलसिला जारी था। बीते कारोबारी सत्र बुधवार को मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद दोनों सूचकांक दिनभर के कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई (BSE)की सेंसेक्स (Sensex)  152 अंक फिसलकर 52,541 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 40 अंक टूटकर 15,692 के स्तर पर बंद हुआ था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...