1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Stock Market : क्रैक्स बनाने वाली कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, 20 फीसदी चढ़ गए शेयर

Stock Market : क्रैक्स बनाने वाली कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, 20 फीसदी चढ़ गए शेयर

Stock Market : अपने चटपटे स्वाद की वजह से बच्चों को लुभावने करने वाला क्रैक्स (Crax) अब एक अलग वजह से चर्चा में है। इस खबर के बाहर आते ही कंपनी के शेयर उड़ान भरने लगे हैं। देखते-देखते मंगलवार को क्रैक्स बनाने वाली कंपनी डीएफएम फूड्स (DFM Foods) के स्टाॅक में 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Stock Market : अपने चटपटे स्वाद की वजह से बच्चों को लुभावने करने वाला क्रैक्स (Crax) अब एक अलग वजह से चर्चा में है। इस खबर के बाहर आते ही कंपनी के शेयर उड़ान भरने लगे हैं। देखते-देखते मंगलवार को क्रैक्स बनाने वाली कंपनी डीएफएम फूड्स (DFM Foods) के स्टाॅक में 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। जिसके बाद कंपनी के शेयर BSE में 304 रुपये के लेवल पर पहुंच गये। बता दें, कंपनी ने स्टाॅक मार्केट से डिलिस्टिंग (Delisting Share) के प्रस्ताव का ऐलान किया है। आइए समझते हैं कि क्या है कंपनी का प्लान और कैसा है इस स्टाॅक का अब तक का प्रदर्शन-

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

सोमवार को कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि AI Global’s सभी पब्लिक शेयर्स (चाहे वह व्यक्तिगत हो या सामूहिक) को खरीदकर कंपनी को BSE और NSE से डिलिस्टिंग करना चाहती है। 15 अगस्त तक AI ग्लोबल के पास कंपनी की कुल 73.7 फीसदी हिस्सेदारी थी। डिलिस्टिंग पर कंपनी ने कहा इस पूरी प्रक्रिया में कंपनी के प्रमोटर और DFM फूड्स के प्रमोटर्स भी शामिल रहेंगे। डिलिस्टिंग को लेकर कंपनी ने बताया कि इससे ऑपरेशनल सपोर्ट बेहतर होगा।

कैसा है इस स्टाॅक का अबतक का प्रदर्शन? 

पिछले एक महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 22.55 फीसदी की उछाल देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के शेयर 248 रुपये से 304 रुपये के लेवल पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने पर नजर दौड़ाएं तो कंपनी के स्टाॅक ने अपने निवेशकों को BSE में 5.46 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों 9.50 फीसदी  की गिरावट देखने को मिली है।

जानें क्या होता है डिलिस्टिंग प्रोसेस? 

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग

कंपनी जब एक बार फिर से प्राइवेट लिमिटेड बनाना चाहती है तब डिलिस्टिंग की प्रक्रिया होती है। कंपनी तभी डिलिस्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकती है। जब शेयर का भाव एक निश्चित मानक से नीचे आ जाए। दिवालिया होने पर, मर्जर होने की स्थिति में किसी तय मानक को मानने की जरूरत नहीं होती है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...