Stuffed Oats Chilla Recipe: हमेशा से कहा जाता है कि सुबह का ब्रेकफास्ट काफी हेल्दी लेना चाहिए। जिससे हमारा पूरा दिन काफी अच्छा गुजरता है। एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। पूरे दिन खुद को फुल-फील रखने के लिए आप स्टफड चीला (Stuffed Oats Chilla Recipe in Hindi) खा सकते हैं। स्टफड ऑट्स चीला का नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी भी आ जाता है
पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका
ऐसे बनाएं चीला के लिए मिश्रण
स्टफिंग के बाद चीला के लिए भी मिश्रण तैयार कर लें। इसके लिए एक बाउल में बेसन, हरी मिर्च, हींग, धनिया, हल्दी पाउडर, पिसा हुआ ओट्स, तेल, पानी और नमक डालें और इसे अच्छी तरह मिलाएं। इस तरह से चीला बनाने के लिए गाढ़ घोल तैयार कर लें।
Stuffed Oats Chilla Recipe
- एक नॉन स्टिक पैन में हल्का तेल गर्म करने के लिए गैस पर रखें।
- इसके बाद पैन में चीले का मिश्रण गोल आकार बनाते हुए डालें।
- जब नीचे की तरफ से चीला पक जाए तो उस पलट कर दूसरी ओर से पकाएं।
- दोनों तरफ से चीला पकाने के बाद उसमें बनाई हुई स्टफिंग को रखें।
- स्टफिंग डालने के बाद चीला को मोड़कर पैन से निकाल लें।
- इस आसान विधि को अपनाकर स्टफड ऑट्स चीला तैयार हो जाएगा।