नई दिल्ली। देश की आजादी की लड़ाई में सुभाष चंद्र बोस का योगदान बेहद खास रहा जिसे कभी भी कोई भूल न सकेगा। 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में जन्मे नेताजी पर कई बॉलीवुड की फिल्मे बन चुकी और एक वेब सीरीज़ भी आ चुकी है जिसमें उनके जीवन के बारे में दिखाया गया है। आज उनके जन्मदिवस के मौके पर देखें नेता जी पर बनी ये खास फिल्में…..
सुभाष चंद्र बोस पर बनी पहली फिल्म
सुभाष चंद्र बोस पर पहली फिल्म 2005 में श्याम बेनेगल ने बनाई थी। इस फिल्म का नाम था, ‘सुभाष चंद्र बोस : द फॉरगॉटेन हीरो।’ इस फिल्म में सुभाष चंद्र बोस की भूमिका सचिन खेडेकर ने निभाई थी जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था।
Subhash Chandra Bose Jayanti 2019: पीएम मोदी ने किया सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन
सुभाष चंद्र बोस पर दूसरी फिल्म
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर दूसरी फिल्म बॉलीवुड में बनी, जिसका नाम था- सुभाष चंद्र बोस: दि मिस्ट्री। इस फिल्म में सुभाष चंद्र बोस के जीवन से ज्यादा उनकी मौत के रहस्य को उजागर करने की कोशिश की गई।
साल 2017 में आई ‘वेब सीरीज बोस—-
‘बोस- डेड/ अलाइव’ में राजकुमार राव ने भी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका निभाई थी। फिल्म की तैयारी के दौरान राजकुमार राव ने अपने बालों को भी पूरी तरह से हटा दिया था। इस बारे में बताते हुए राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में कहा था, जब मैं नेताजी सुभाषचंद्र बोस वेब सीरीज कर रहा था तब मुझ पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी।